भारत स्वाभिमान दल
एक प्रश्न अनेक पाठकों के मन में उठ रहा होगा कि हिन्दू समाज की लडकियाँ ही सबसे अधिक क्यूँ लव जिहाद का शिकार बनती हैं?
1. क्यूंकि न तो हिन्दू समाज अपनी संतानों को धार्मिक शिक्षा देते है।
2. क्यूंकि न ही हिन्दू समाज सनातन वैदिक धर्म की श्रेष्ठता और अवैदिक मतों पंथों की निकृष्टता से अपनी संतानों को अवगत करवाते है।
3. क्यूंकि न ही हिन्दू समाज अपने घरों में धार्मिक माहौल रखता है?
4. बॉलीवुड की अश्लील फिल्में एवं साँस बहु के लड़ने वाले सीरियल से परिवार का वातावरण अधिक दूषित है।
5. राष्ट्रीय सामाजिक और धार्मिक मुद्दों पर परिवार के सदस्यों में परस्पर वार्तालाप की कमी होने से परिवार के सदस्यों के चिंतन की दिशा एक नहीं है।
6. हिन्दू समाज में केवल पैसा जोड़ना धार्मिक होने से अधिक महत्वपूर्ण हो गया है।
7. हिन्दू समाज अपनी संतानों को हमारे महान इतिहास, वीर पुरुषों, उनके तप और बलिदान की कहानियों से प्राय: अनभिज्ञ रखना।
8. धर्म के नाम पर भोझिल और उबाऊ अन्धविश्वास रुपी कर्म कांड को अधिक महत्व देना एक प्रमुख कारण है।
9. हिन्दू समाज अपनी वृद्धि के विषय में कभी नहीं सोचता।
10.हिन्दू समाज अपने धर्मरक्षकों का सहयोग करने के स्थान पर उनका विरोध करना धार्मिक कर्त्तव्य समझता है।
हम पाठकों से बहुत बार अनुरोध कर चुके है कि वे अपने परिवार के सदस्यों को धर्म शिक्षा दे, इसके लिए हमने सनातन संस्कृति संघ के माध्यम से धर्म शिक्षा की पीडीएफ पुस्तक भी तैयार कर दी, लेकिन कुछ जागरूक व्यक्तियों को छोड़ दे तो अधिकांश हिन्दुओं की दृष्टि में आज भी धर्म शिक्षा का कोई महत्व नहीं है ?
- विश्वजीत सिंह अनन्त
राष्ट्रीय अध्यक्ष
भारत स्वाभिमान दल
आओं भारत स्वाभिमान दल के सदस्य बनकर देश के अमर बलिदानियों के सपनों के भारत का पुनर्निर्माण करें ।
सम्पर्क करें :-
बालू सिंह राजपुरोहित 9982871008
धर्म सिंह 8535004500
कृष्ण कुमार सिंह 7830905992
चौधरी रमन श्योराण 7409947594
श्रीमती शशी शर्मा 8979808902
श्रीमती मुनेश देवी 9045761395
श्रीमती माया देवी 9897897997
धीरज वत्स 9057923157
बालकिशन "किशना जी" 9111893273
गौरव कुमार मिश्रा 8755762499
प्रमोद कुमार यादव 9917648983
ऑनलाइन सदस्यता प्राप्त करने के लिए दल की वेबसाइट लॉग इन करें
http://www.bharatswabhimandal.org/member.php
No comments:
Post a Comment