बुरका फाड़ कर रोती ये हैं केरल की के. बिंदु. इनकी 23 वर्षीय डेंटिस्ट बेटी निमिषा ने धर्म परिवर्तन कर अपना नाम फातिमा रख लिया है और अब आईएसआईएस में भर्ती हो गयी हैं. उसने बेक्सटन नामक व्यक्ति से शादी की जो खुद इसाई से मुसलमान बना था. निमिषा 5 परिचित परिवारों के कुल 21 लोगों के साथ इसी जुलाई में गायब हुई है. यह सीधे तौर पर लव जेहाद का मामला है. केरल पुलिस की खुफिया शाखा के एक रिपोर्ट के अनुसार 2011-15 के दौरान कुल 5,975 लोगों ने इस्लाम अपनाया है. इन नए मुल्लों में 76 फीसदी 35 वर्ष से कम की लडकियां हैं. केरल में दर्ज एक प्राथमिकी के आधार पर जाकिर नाईक के गेस्ट रिलेशन ऑफिसर अरशद को गिरफ्तार किया गया है. केवल अरशद ने ही 800 लोगों का मतांतरण और 113 लड़कियों की निकाह कराई है. सुरक्षा अधिकारियों के अनुसार यह तो प्रकाश में आये मामलों के आंकड़े हैं. हकीकत में उनकी संख्या कहीं अधिक हो सकती है.
सबसे चिंता की बात यह है कि इनमें से ज्यादातर संपन्न परिवारों की अच्छी खासी डिग्री रखने वाली लडकियां हैं. एक विधवा रक्षा अधिकारी की बेटी अपर्णा ने तो शहाना बन एक ऑटो वाले से निकाह कर लिया. केरल में मुसलामानों की आबादी 26.56 प्रतिशत है. केरल के सत्यसरणी ट्रस्ट के 500 वोलंटियरों के द्वारा संस्थागत रूप से इस काम को अंजाम दिया जा रहा है. बकौल ट्रस्ट के अध्यक्ष अब्दुल रहमान बकवी ''अगर हम धर्म का प्रचार करते हैं तो इसमें ग़लत क्या है? हमारा संविधान अभिव्यक्ति और किसी भी धर्म को मानने की आज़ादी देता है.'' बकवी के अनुसार, वह पिछले 18 सालों से यह काम कर रहा है.
जानकारी इण्डिया टुडे से.
भारत स्वाभिमान दल एक गैर सरकारी सामाजिक स्वयंसेवी संगठन है । इस संगठन का मुख्य उद्देश्य भारतीय संस्कृति की रक्षा व संवर्द्धन करना तथा सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक व आध्यात्मिक सभी प्रकार की व्यवस्थाओं का परिवर्तन कर भूख, भय, अभाव, अशिक्षा व भ्रष्टाचार से मुक्त स्वस्थ, समृद्ध, शक्तिशाली एवं संस्कारवान भारत का पुनर्निर्माण करना है । भारत स्वाभिमान दल से जुड़ने के लिए हमारे वाट्सएप्प नंबर 8755762499 पर संपर्क करें।
Friday, September 9, 2016
अब बुरका फाड़ कर रोने से क्या होगा !
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment