'80 % गो रक्षक "गोरखधंधा" करते हैं राज्य सरकारें इस पर कार्यवाही करें गायो का इतना क़त्ल नहीं होता गाय प्लास्टिक खाने से मरती हैं। '
ये मैं नहीं कह रहा आपके प्रिय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का बयान है।
समय समय की बात है कभी पिंक रेवोलुशन के नाम पर वोटों की भिक्षा मांगने वाले आज गौ रक्षकों को धंधेबाज कह रहे हैं।
ये
नौजवान गौरक्षक यमराज को साथ लेकर चलते हैं, कब कौनसा ट्रक वाला इन पर
अपना ट्रक चढ़ा दे पता नहीं होता। मरने के बाद भी कोई फूल माला चढाने नहीं
आता, ना बीवी बच्चों की फिकर ना मृत्यु का भय। इस साल में 200 से ज्यादा गौ
रक्षक बलिदान हो चुके हैं कुछ को गोली मार दी और कुछ को एक्सीडेंट में मार
दिया। पर कितने गौ तस्कर मरे??? इतना जघन्य अपराध के बाद भी इन्हें पिटाई
करके छोड़ दिया जाता है।
गौ संवर्धन तो गया भाड़ में जो बिचारे कर रहे हैं उन्हें भी गाली दो, यही है इनकी राजनीति।
फिर से चुनाव आएंगे फिर ये सियार रंग पोत पोत के आ जाएंगे वोटो की भीख मांगने और फिर हम इन्हें अपना समझकर वोट दे देंगे और ऐसे ही एक दिन आयेगा जब रोगियों से भरा ये देश गौ वंश विहीन हो जाएगा।
फिर से चुनाव आएंगे फिर ये सियार रंग पोत पोत के आ जाएंगे वोटो की भीख मांगने और फिर हम इन्हें अपना समझकर वोट दे देंगे और ऐसे ही एक दिन आयेगा जब रोगियों से भरा ये देश गौ वंश विहीन हो जाएगा।
जितनी
गायें कत्ल करने से नहीं मरती हैं, उससे अधिक प्लास्टिक खाने से मरती हैं।
यानी आप कत्ल होती गायों को छोड़ो, कटती है तो कटने दो। आप गायों को
प्लास्टिक मत खाने दो ताकि गौ भक्षकों को शुद्ध मांस मिले, ताकि रेड मीट
खाने से जो बीमारियां होती है, वो थोड़ी कम हो। गौ के कत्लखाने चलाने वाले
खुश हो जाये, अब उनके पास प्लास्टिक रहित शुद्ध गायें कटने के लिए आएँगी,
और दुगुना तिगुना दाम देकर जाएँगी।
वाह मोदी जी
वाह मोदी जी
प्लास्टिक खाने से तो गायें नही मरनी चाहिए,
यह गौ सेवकों का देश है। लेकिन भले ही मात्रा कम या ज्यादा हो, कटने से जो
मरती है उसपर भी रोक लगनी चाहिए,, क्योंकि यह गौ सेवकों का देश है। एकबार
भी ऐसा बोला क्या..? वाह मोदी जी
प्लास्टिक पर प्रतिबंध
खुद लगायेगे, गौचर पर से सरकारी कब्जे खुद हटवाइये, पिंक रेवोलुशन पर खुद
लगाम लगायेगे, गौमांस निर्यात पर खुद रोक लगायेगे, अत्याधुनिक कसाईखानों
में प्रयोग होने वाली मशीनरी पर खुद रोक लगवायेगे, कसाईखाने खुद जलायेगे,
स्वदेशी गौवंश का सम्वर्धन करायेगे, गोवंश आधारित अर्थव्यवस्था बनवायेगे,
एकबार बोले क्या...
मोदी जी यह भी बोल देते कि इस
देश के 90 प्रतिशत नौकरशाह कामचोर और भ्रष्ट हैं, जो पैसे लेकर गाये से लदी
ट्रकों को बॉर्डर पार करबाते हैं, और पैसे लेकर नाक के नीचे कत्लखाने
चलवाते हैं, इस पर लगाम लगाने की जरूरत है, तो देश की जनता को खुशी होती।
मोदी जी की सलाह सर आँखों पर..
जो लोग गायों को कटने से रोकने के लिए जान की बाजी लगाकर रात रात भर पहरा देते हैं
कसाईयों के ट्रकों का पीछा करते हैं
वे गुंडागर्दी न करें
कसाईयों को पकड़ कर पीटें मत
बल्कि उनको गांधी का भजन गा गाकर उनका ह्रदय परिवर्तन करें
गाँधी टोपी पहनकर कसाईयों के ट्रक रोकें...
गायों को कसाईखाने ले जाने वालों के सामने भारी भारी वर्ड फेंकें
अहिंसा ...प्रेम ...आत्मा संतुलन....
ह्रदय परिवर्तन ...!!!
हो सके तो लाठी नहीं बल्कि चरखा लेकर सड़क किनारे खड़े रहें
कसाईयों को पेशाब नहीं
ठंडा ठंडा रूह अफजा का शरबत पिलाना चाहिए
मोदी जी...
सही पकड़े हैं...
भारत स्वाभिमान दल परिचय
जो लोग गायों को कटने से रोकने के लिए जान की बाजी लगाकर रात रात भर पहरा देते हैं
कसाईयों के ट्रकों का पीछा करते हैं
वे गुंडागर्दी न करें
कसाईयों को पकड़ कर पीटें मत
बल्कि उनको गांधी का भजन गा गाकर उनका ह्रदय परिवर्तन करें
गाँधी टोपी पहनकर कसाईयों के ट्रक रोकें...
गायों को कसाईखाने ले जाने वालों के सामने भारी भारी वर्ड फेंकें
अहिंसा ...प्रेम ...आत्मा संतुलन....
ह्रदय परिवर्तन ...!!!
हो सके तो लाठी नहीं बल्कि चरखा लेकर सड़क किनारे खड़े रहें
कसाईयों को पेशाब नहीं
ठंडा ठंडा रूह अफजा का शरबत पिलाना चाहिए
मोदी जी...
सही पकड़े हैं...
No comments:
Post a Comment