*मूली के जबरदस्त फायदे...!!*
***************************
➡हड्डियों को मजबूत करें...
मूली खाने से शरीर की विषैली गैस (कार्बन डाई ऑक्साइड) का निष्कासन होता है तथा जीवनदायी ऑक्सीजन की प्राप्ति होती है। मूली खाने से दांत मंसूड़े मजबूत होते हैं, हड्डियों में मजबूती आती है। थकान मिटाने और नींद लाने में भी मूली सहायक है।
➡पीलिया में फायदेमंद...
एक कच्ची मूली नित्य प्रातः उठते ही खाते रहने से कुछ दिनों में पीलिया रोग ठीक हो जाता है
➡मोटापा से मुक्ति दिलाए...
मोटापा से परेशान हैं तो इसके रस में नींबू व नमक मिला कर नियमित सेवन करें, लाभ होगा।
➡पायरिया से राहत...
पायरिया से परेशान लोग मूली के रस से दिन में 2-3 बार कुल्ले करें और इसका रस पिएं तो लाभ होगा। मूली के रस से कुल्ले करना, मसूड़ों-दांतों पर मलना और पीना दांतों के लिये बहुत लाभकारी है। मूली को चबा-चबा कर खाना दांतों व मसूड़ों को निरोग करता है।
➡मुंहासो से छुट्टी दिलाए...
मूली में विटामिन सी, जिंक, बी कांप्लेक्स विटामिन और फॉस्फोरस होता है। इसके पत्ते को पिस कर आप अगर अपने चेहरे, हाथो और पैरों पर मलते हैं तो जहां ये शरीर की खुश्की दूर करते हैं वहीं शरीर को कोमल और मुलायम बनाते हैं। मुंहासों के लिए मूली का टुकड़ा गोल काट कर मुंहासों पर लगाएं और तब तक लगाए रखें, जब तक यह खुश्क न हो जाए। थोड़ी देर बाद चेहरे को ठण्डे पानी से धो ले
➡पत्ते भी हैं फायदेमंद...
अक्सर लोग मूली खाकर उसके पत्तों को फेंक देते हैं, जबकि पत्तों में भी स्वाद तथा काफी मात्र में पोषक तत्व होते हैं। उन्हें भूजी- सब्जियां, पराठों में प्रयोग करें। इसमें पतली-पतली फलियां भी आती हैं, जिसे मोंगर या मोंगरा के नाम से जाना जाता है। इन फलियों की सब्जियां बहुत स्वादिष्ट बनती हैं। हमेशा छोटी, पतली तथा ताजा मूली का ही प्रयोग करे...!!
*भारत स्वाभिमान दल*
*देश के अमर बलिदानियों के सपनो को पूरा करने के लिए भारत स्वाभिमान दल से जुड़ें*
************************************
*भारत स्वाभिमान दल के सदस्य बनने के लिए श्री धर्म सिंह, राष्ट्रीय सचिव, भारत स्वाभिमान दल से 85 35 004500 नंबर पर सम्पर्क करे।*
*अपना देश, अपनी सभ्यता, अपनी संस्कृति, अपनी भाषा, अपना गौरव, भारत स्वाभिमान दल।*
*आप भी देश के लिए कुछ करना चाहते है तो भारत स्वाभिमान दल से जुड़िये, दल को तन- मन- धन से सशक्त बनायें।*
🚩🙏🚩🙏🚩🙏🚩🙏🚩🙏🚩
No comments:
Post a Comment