Friday, May 18, 2018

असली गुंड़े कौन- गौरक्षक V/S राजनेता

जिन्होंने गौचर भूमि को नष्ट किया ।
जिन्होंने गो सेवा आयोग को माध्यम बना गौ माँ का हक भी खाया ।
जो गौ की तस्करी में संलिप्त हैं और उसी पैसे से चुनाव लड़ते हैं और जीतकर नेता बन गए हैं ।
गौ रक्षा कानून बनाने व समान नागरिक संहिता लागू करने का आश्वासन देकर प्रधान मंत्री बनकर गौ माँ का व उसके रक्षको का उपहास उड़ाने वाले मोदी जी ! गलती आपकी नहीं उस कुर्सी की हैं।
किंतु एक बात ध्यान रखें
गौ रक्षक तब भी थे जब मुगलो का शासन था ।
गौ रक्षक तब भी थे जब अंग्रेजों का राज था
गौ रक्षक तब भी थे जब इंदिरा की सरकार थी ।
न मुगल रहे ,न अंग्रेज रहे ।
यही हाल रहा तो आप भी पदच्युत होकर किसी अँधेरी कोठरी में चले जाएंगे
किन्तु गौ रक्षक सदैव रहेंगे हमेशा कारवाँ बढ़ता रहेगा ।
असली गुंडे गौ रक्षक नही बल्कि आपकी सरकार के मंत्री व आपके ही अधिकारी व कर्मचारी हैं । जिन्होंने गौशाला में गायो को भूखी मार दिया।
थोडा गुस्सा उन पर भी दिखाया होता। आपके अनेक जैन मित्र जिनके कत्लखाने हैं देश में
यह बयान आपने ही दिया था ,
फिर असली गुंडे कौन ? थोडा गुस्सा उन पर भी दिखाया होता ।।
 मोदी जी गौरक्षकों पर क्यों भड़के -एक सच्ची कथा
मांस निर्यात में सबसिडी के तड़के से भारत नंबर वन

भारत स्वाभिमान दल संक्षिप्त परिचय 

No comments:

Post a Comment