Saturday, October 1, 2016

सलमान खान के समर्थन में उतरे योगी आदित्य नाथ

पाकिस्तानी कलाकारों का समर्थन करने वाले सलमान खान पर चौतरफा हमला हो रहा है। ऐसे में पाकिस्तानी कलाकारों को लेकर सलमान खान के बयान का योगी आदित्यनाथ ने बचाव किया है। आदित्यनाथ ने कहा कि हमारी लड़ाई कलाकारों के खिलाफ नहीं आतंकियों के खिलाफ है। महंत आदित्यनाथ ने अपने प्रचारित स्वभाव के उलट चौंकाने वाला बयान देकर देशभक्तों को चौका दिया है। जब उनसे सलमान खान के पाकिस्तान कलाकारों के पक्ष में दिये गये बयान के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा पाकिस्तानी कलाकार आतंकवादी नहीं है और भारत सरकार ही उन्हें काम करने के लिए परमिट वीजा देती है। आपको बता दें कि पाकिस्तानी कलाकारों का समर्थन करते हुए सलमान खान ने कहा था कि पाकिस्तानी कलाकार आतंकवादी नहीं है, वो भारत सरकार से वीजा लेकर रह रहे हैं।

भाजपा सांसद आदित्यनाथ बयान के ये भी मायने निकाला जा सकते है कि वे पाकिस्तानी कलाकारों को भारत में काम करते रहने देने के पक्ष में हैं। देशभक्तों द्वारा सलमान के बयान का विरोध करने के बाद योगी का उनके समर्थन में उतरना हिन्दुओं को हैरत में डाल सकता है। कुछ लोग इसे योगी आदित्य नाथ की सेक्युलर राजनीति की शुरूआत मान रहे हैं।

अभी हाल ही में बीजेपी सांसद और गायक मनोज तिवारी ने सलमान के बयान को गलत बताया। मनोज तिवारी ने कहा था कि पाकिस्तानी कलाकार पाक में भारतीय फिल्मों पर बैन के बारे में क्यों नहीं बोलते। अभिनेता अनुपम खेर भी यह मानते हैं कि अगर पाकिस्तानी कलाकार हमले की निंदा नहीं करते हैं और अपने देश के समर्थन में हैं तो उन्हें वापस भेजना सही है। गायक अभिजीत भी पाकिस्तानी कलाकारों को देश से निकाले जाने के लिए दर्जनों ट्वीट कर चुके हैं। एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे ने तो यहां तक कहा कि भारतीय फिल्मों में काम करने वाले पाक कलाकार जासूस भी हो सकते हैं। ऐसे में आदित्यनाथ का पाकिस्तानी कलाकारों के सर्मथन में बयान आना देशभक्तों को दु:ख रहा हैं।

सलमान खान व उसके बयान का समर्थन करने वाले नेताओं को क्या इतना भी नहीं पता कि शत्रु देश का हर नागरिक शत्रु होता है, भले ही वो सैनिक हो या कलाकार, खिलाडी हो या पत्रकार क्योंकि शत्रु देश का हर नागरिक वहाँ की सरकार को कर चुकाता है जिस से वहां की सरकार और सेना अपनी सारी गतिविधियाँ चलाते हैं।
इस प्रकार शत्रु देश का हर नागरिक जो हमारे देश में शत्रु देश को देशद्रोही गतिविधियाँ चलाने के लिए धन दे रहा है, हमारे लिए आतंकी है। कोई शक ???


दूसरी तरफ पाकिस्तानी कलाकारो व नेताओं के बयानो को देखिये-

उडी में हुवे आतंकी हमले के बाद ना तो किसी पाकिस्तानी कलाकार ने दुःख जताया ना ही किसी ने कुछ कहा. लेकिन जैसे ही भारत ने पकिस्तान के खिलाफ सैनिक कार्यवाही की वैसे ही पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर और नेता के कडवे बोल सामने आ गए.


पाकिस्तानी नेता और पूर्व क्रिकेटर इमरान खान ने हिन्दुस्तान के खिलाफ ज़हर उगला है उन्होंनें भारत के  प्रधानमंत्री  पर भी  निशाना साधा है.  


कुछ दिनों पहले भारत में पाकिस्तानी कलाकार फवाद हुसैन की जम कर आलोचना हो रही थी.


उस दौरान करण जौहर ने बीच बचाव किया था और कहा था कि पाकिस्तानी कलाकारों का विरोध करना सही नहीं है. जल्द ही करण जौहर की फिल्म “ऐ दिले है मुश्किल” बड़े पर्दे पर आने वाली है जिसमें फवाद हुसैन ने भी काम किया है. 


फवाद खान ने पाकिस्तान पहुँचते ही भारत के खिलाफ ज़हर उगला है. फवाद ने कहा है कि मेरे लिए पाकिस्तान सबसे पहले है और हिन्दुस्तान के लोगों का दिल बहूत छोटा है। जब भारत में पाकिस्तानी कलाकारों को कहा गया की पाकिस्तान का नाम लिए बिना ही उडी हमले की निदा कर दो तो भी उन्होंने मना कर दिया कहा हमारे लिए पाकिस्तान पहले।

भारत के बुद्धिजीवियों, फिल्मी कलाकार व राजनेताओं क्या तुम अब भी पाकिस्तान की तारीफ करोगे! 


No comments:

Post a Comment