*→ इसराइल का कुल क्षेत्रफल इतना है कि तीन इसराइल मिल कर भी राजस्थान जितना नहीं हो सकते ।*
*→ इसराइल की कुल जनसंख्या लगभग ३० --३२ लाख है, चारों ओर से कट्टर इस्लामिक मुस्लिम देशों से घिरा हुआ है।*
*→ एक बार तो 7 देशों ने मिलकर अकेले इसराइल पर हमला किया था।*
*→ अब जरा इसराइल की सैन्य और विदेश नीति भी जान लीजिये*
*इसराइल कभी किसी देश या संगठन को यह नहीं कहता कि हमारे देश में आंतकवादी घटनायें या हमला मत कीजिये....*
*बल्कि इसराइल कहता है यदि किसी ने हमारे देश के एक नागरिक को मारा तो हम उस देश में घुस कर के उसके 1000 नागरिकों को मार देंगे ।*
*→बहुत पहिले फिलिस्तीन ने यह गलती की तो इसराइल ने फिलिस्तीन के ५ विद्यालयों पर बमबारी कर दी।*
*→ यदि आप इसराइल के शत्रु हो और आप मुस्लिम हो तो आपका इस दुनियां में कही भी जीवित रह पाना कठिन ही नहीं असम्भव है।*
*→ इसराइल की गुप्तचर एजेंसी "मोसाद" आपको और आपके परिवार को हर पल मरने के लिए विवश कर देगी और अंत में आपको और आपके परिवार को आपके ही घर में बम से उड़ा दिया जायेगा ।*
*→ युद्ध में इसराइल का कोई मुकाबला नहीं है जैसे हमने बताया एक बार 7 देश एक साथ मिलकर प्रयास कर चुके हैं परन्तु उन्हें मुंह की खानी पड़ी और बचा-खुचा विवादित क्षेत्र भी इसराइल ने हथिया लिया था l*
*♫♫ हमें इसराइल बनने के लिए मजबूत इच्छाशक्ति, संकल्प और नेतृत्व करने की भारी क्षमता और बड़े फ़ैसले लेने की ताकत चाहिए। और यही कारण है कि दुनियां भर के अधिकतर मुसलमान इज़राइल से घृणा करते हैं ??*
*क्योंकि वह उनकी आतंकवादी हरकतों को सहन ना करके हर बारी उनकी ईंट से ईंट बजा डालता है!!!!*
*ऐसा.... हम कब सीखेंगे ..???*
*जब फिलिस्तीनी आतंकवादियो ने 1972 के म्यूनिख ओलंपिक खेल गांव में घुसकर 12 इसराइली खिलाडियों की हत्या कर दी थी, तब तत्कालीन इसराइली प्रधानमंत्री श्रीमती गोल्डा मायर ने कोई भी बयान नहीं दिया.....*
*उन्होंने सlरे मृत खिलाडियो के परिजनों को स्वयं फोन करके कहा कि हम बदला लेकर रहेंगे.*
*उन्होंने अपनी गुप्तचर एजेंसी मोसाद को पूरी छूट दे दी और कहा "इस घटना में जितने लोग भी शामिल हैं, वो चाहे दुनियां के किसी भी देश में हों ,उनको जीवित नहीं रहने देना है.....*
*मोसाद ने पता लगा लिया कि इस हत्याकांड में 14 आतंकवादी शामिल थे ..*
*1. एक आतंकवादी सलाह खलिफ जेद्दाह में अपने परिवार के साथ रहता था,मोसाद ने उसके घर में रखे टेबल जिस पर फ़ोन रखा था,ठीक वैसा ही टेबल रख दिया और टेबल के अन्दर बम फिट करके उसका कनेक्शन फोन से जोड़ दिया। फिर उसके फोन की घंटी बजी,उसने जैसे ही फोन उठाया उसके चीथड़े उड़ गए....*
*2. एक आतंकवादी अबू दयूद बेरुत में छुपा था। मोसाद ने उसकी पूरी दिनचर्या पर नज़र रखी। वो एक क्लब में प्रतिदिन जाता था।*
*इसराइल ने अपने खतरनाक कमांडो को बेरुत भेजा,जिसमें केवल 3 लोग थे,एक कमांडो बेंजामिन नेतान्याहू [जो बाद में इसराइल के राष्ट्रपति बने ] एक ख़ूबसूरत लड़की का भेष रखकर उस क्लब में नाच रहे थे ,जैसे ही वो आतंकवादी उनके निकट नाचने के लिए आया,*
*बेंजामिन ने अपनी फुल्ली आटोमटिक गन से गोलियों की बौछार कर दी 15 लोग मारे गए,और बेंजामिन और उनका साथी जो उनको कवर कर रहा था, लेबनानी पुलिस के नकली गाड़ी में फरार हो गए.....*
*3.एक आतंकवादी अमीन अल हिंदी को मोसाद ने अम्मान में उसके बिल्डिंग के नीचे गोलियों से भून दिया.....*
*4.अब शेष बचे आतंकवादियो ने डरकर आत्मसमर्पण करने का प्रस्ताव भेजा परन्तु,गोल्डा मायर ने कुछ नहीं बोला।*
*चौथे आतंकवादी अबू फ़याज,जो छुप कर हेलसिंकी में रहता था,उसे कार से कुचल कर मार दिया गया....*
*5. पांचवें आतंकवादी अली हसन सलामेह जो पेरिस में छुपा था,वहीं उसको साइनाइड ज़हर देकर मार दिया गया.....*
*6. महमूद हम्शारी को दमिश्क में गोली मारी गयी ....*
*इस तरह गोल्डा मायर ने एक एक को चुन चुन कर पूरी दुनियां में मारा...*
*मैं प्रणाम करता हूं,उस देश की भावना को,जहां के नागरिक हमेशा अपना सर उठा के चलते हैं........*
*आप भी भारत को ऐसे मजबूत देश के रूप में देखना चाहते हैं तो इसे आगे भेजें।*
*चाहे आतंकवादी हो या कोई अन्य देश जो भी भारत मां पर आंख उठाये उसे करारा जवाब मिले।*
*वंदेमातरम्*
भारत स्वाभिमान दल एक गैर सरकारी सामाजिक स्वयंसेवी संगठन है । इस संगठन का मुख्य उद्देश्य भारतीय संस्कृति की रक्षा व संवर्द्धन करना तथा सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक व आध्यात्मिक सभी प्रकार की व्यवस्थाओं का परिवर्तन कर भूख, भय, अभाव, अशिक्षा व भ्रष्टाचार से मुक्त स्वस्थ, समृद्ध, शक्तिशाली एवं संस्कारवान भारत का पुनर्निर्माण करना है । भारत स्वाभिमान दल से जुड़ने के लिए हमारे वाट्सएप्प नंबर 8755762499 पर संपर्क करें।
Saturday, October 8, 2016
इसराइल की कुछ रोचक जानकारी
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment