Tuesday, July 19, 2016

जय हिन्द, जय हिन्द की सेना

अपने देश और और मातृ-भूमि के लिये सौ बार अपनी जान भी न्यौछावर करनी पड़े वह भी शायद कम होगा । हमारे देश और देशवासियों की तरफ बुरी नजर से आंख उठाकर देखने बालों की आंखे नोंचने का माद्दा है हममें । इतिहास गवाह है कि हमारी खामोशी को कमजोरी समझने की गलती करने बालों को हर बार धूल चटाई है हमने । हम हिन्दुस्तानी हमेशा पाक नीयत से जिंदगी बसर करते हैं इसलिये ऊपर बाले की कृपा और आशीर्वाद सदा हम हिन्दुस्तानियों के साथ रहा है । ना-पाक लोगों की सेना और जमात को हमेशा खदेड़ कर मुंह तोड़ जबाब दिया है हमने । भारत माता के एक-एक अंश (हम सब हिन्दुस्तानियों ) में वो शक्ति है कि दुश्मन का उसी मांद में जाकर भी हम शिकार कर लेंगें । हमारे शरीर का रोम-रोम और धमनियों में बह रही रक्त की एक-एक बूंद बस यही कह रही है ....
जय हिन्द , जय हिन्द की सेना ।
वन्दे मातरम् .....
हम हमारी सरकार को यह भरोसा दिलाते हैं कि देश की आन-बान-शान की रक्षा के लिये मर मिटने को तैयार हैं हम । एक बार ऐलान-ए-जंग का आदेश तो मिले । कसम भगवान की इस देश की पावन माटी की सपरिवार सब कुछ अपने देश के लिये न्यौछावर करने के लिये बिल्कुल तैयार हैं हम ।
वन्दे मातरम् .....
🚩भारत स्वाभिमान दल🚩


आओं भारत स्वाभिमान दल के सदस्य बनकर देश के अमर बलिदानियों के सपनों के भारत का पुनर्निर्माण करें ।


सम्पर्क करें :-


बालू सिंह राजपुरोहित 9982871008


धर्म सिंह 8535004500


कृष्ण कुमार सिंह 7830905992


चौधरी रमन श्योराण 7409947594


श्रीमती शशी शर्मा 8979808902


श्रीमती मुनेश देवी 9045761395


श्रीमती माया देवी 9897897997


धीरज वत्स 9057923157


बालकिशन "किशना जी" 9111893273


गौरव कुमार मिश्रा 8755762499


प्रमोद कुमार यादव 9917648983


ऑनलाइन सदस्यता प्राप्त करने के लिए दल की वेबसाइट लॉग इन करें


http://www.bharatswabhimandal.org/member.php

No comments:

Post a Comment