🚩राष्ट्र-धर्म की रक्षा कहने से नहीं करने से होगी, आज के किशोर कल के युवा है, भारत की असली शक्ति है, उनके अन्दर राष्ट्र सेवा व धर्म के संस्कार डालने के लिए भारत स्वाभिमान दल ने "बाल संस्कार शाला" चलाने का निर्णय लिया है ।🚩
👉🏻यदि आप हिन्दू है और आपको लगता है कि हमें अपना धर्म- संस्कृति व स्वाभिमान बचाना है तो अपने यहाँ बाल संस्कार शाला चलाकर 6 से 14 वर्ष तक के बच्चों को धर्म- संस्कृति की शिक्षा दे, राष्ट्र रक्षा के इस कार्य में भारत स्वाभिमान दल सदैव आपके साथ है 🙏🏻👏🏻
🚩आओं अपना कर्तव्य निभाये🚩
🚩घर- घर बाल संस्कार शाला चलाये🚩
🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉
🚩बाल संस्कार शाला चलाकर राष्ट्र-धर्म रक्षा के अभियान में अपनी सक्रीय भूमिका निभाने के इच्छुक सदस्य ध्यान दे, बाल संस्कार शाला सप्ताह में एक दिन रविवार अथवा अन्य किसी निश्चित दिन चलानी होगी, समय अवधि दो घण्टा होगी, कक्षा नि:शुल्क होगी🙏🏻
🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉
-विश्वजीत सिंह अनन्त
राष्ट्रीय अध्यक्ष
भारत स्वाभिमान दल
आओं भारत स्वाभिमान दल के सदस्य बनकर देश के अमर बलिदानियों के सपनों के भारत का पुनर्निर्माण करें ।
सम्पर्क करें :-
बालू सिंह राजपुरोहित 9982871008
धर्म सिंह 8535004500
कृष्ण कुमार सिंह 7830905992
चौधरी रमन श्योराण 7409947594
श्रीमती शशी शर्मा 8979808902
श्रीमती मुनेश देवी 9045761395
श्रीमती माया देवी 9897897997
धीरज वत्स 9057923157
बालकिशन "किशना जी" 9111893273
गौरव कुमार मिश्रा 8755762499
प्रमोद कुमार यादव 9917648983
ऑनलाइन सदस्यता प्राप्त करने के लिए दल की वेबसाइट लॉग इन करें
http://www.bharatswabhimandal.org/member.php
No comments:
Post a Comment