Wednesday, July 20, 2016

ऐसी कौन सी जगह है जहाँ से हिन्दुओं का पलायन न हो रहा हो

कैराना या गाजियाबाद की तो बात ही छोडो ऐसी कौन सी जगह है जहाँ से पलायन न हो रहा हो, आप अपने कस्बा में ,गाँव में देख लो धीरे धीरे हमारे हिंदू भाई एक एक करके अपना मकान बेच रहे है ,अपने पूर्वजों की सम्पत्ति औने पौने दामों में बेच कर हिंदू बस्ती में पुनः मकान लेते है l
मकान लेने से पहले पूछते है की भाई हिंदू बस्ती है l यदि हिंदू बस्ती है तभी मकान लेंगे अन्यथा नहीं लेंगे l मकान लेते समय यह नही पूछते की वहाँ पर पंडित रहते है ,या ठाकुर, जाट, यादव, बनिया इस तरह की बाते नहीं करते है और फ़िर वहाँ पर रहने के बाद, फुल जातिवादी बन जाते है जिस जिस कारण से यह पलायन हो रहा है वही कूनीति नहीं छोड़ना चाहते है कितने मूर्ख है हम हिंदू I
हमारा संगठन
भारत स्वाभिमान दल
जाति तोड़ो देश जोड़ो के नारे को लेकर पूरी निष्ठा के साथ कार्यरत है
हमें अपने भारत देश में कुरीतियों को समाप्त करके सनातन हिंदू धर्म की सम्पूर्ण व्यवस्था को पुनः स्थापित ही एक मात्र लक्ष्य है
पर इस व्यवस्था को स्थापित करने के लिये हमें आप सभी भाइयों का साथ चाहिये
जाति तोड़ो देश जोड़ो
धर्म सिंह
राष्ट्रीय सचिव
भारत स्वाभिमान दल
8535004500, 9084955551

आओं भारत स्वाभिमान दल के सदस्य बनकर देश के अमर बलिदानियों के सपनों के भारत का पुनर्निर्माण करें ।

सम्पर्क करें :-

बालू सिंह राजपुरोहित 9982871008

धर्म सिंह 8535004500

कृष्ण कुमार सिंह 7830905992

चौधरी रमन श्योराण 7409947594

श्रीमती शशी शर्मा 8979808902

श्रीमती मुनेश देवी 9045761395

श्रीमती माया देवी 9897897997

धीरज वत्स 9057923157

बालकिशन "किशना जी" 9111893273

गौरव कुमार मिश्रा 8755762499

प्रमोद कुमार यादव 9917648983

ऑनलाइन सदस्यता प्राप्त करने के लिए दल की वेबसाइट लॉग इन करें

http://www.bharatswabhimandal.org/member.php

No comments:

Post a Comment