दरअसल बिजनौर स्थित जामा मस्जिद चाहसिरी का इमाम मौलाना अनवर उल हक भूत- प्रेतों के इलाज के नाम पर करता था महिलाओं का बलात्कार, ये आरोप लगाया है मुजफ्फरनगर की रहने वाली महिला ने, जिसके साथ मौलवी ने जबरदस्ती की।
ये है मामला
* मुजफ्फरनगर की रहने वाली महिला का कहना है कि वो कई दिनों से बीमार थी और इलाज के लिए मौलाना के पास आई थी।
* मौलाना ने महिला पर भूत-प्रेत का साया होने की बात कही और बताया कि इसके इलाज के लिए मेरे साथ सहारनपुर के पास कलियर शरीफ चलना होगा।
* महिला अपने पति और मौलाना के साथ कलियर शरीफ गई। वहां मौलाना ने एक होटल में दो कमरे किराए पर लिए। महिला ने बताया कि एक कमरे में उसका पति था और दूसरे कमरे में मौलाना उसे अपने साथ ले गया।
* होटल के कमरे में मौलाना महिला का भूत उतारने का नाटक करने लगा और महिला को कपड़े उतारने को कहा।
* पति को शक हुआ तो वो फौरन मौलाना के कमरे में पहुंचा। मौलाना और अपनी पत्नी को आपत्तिजनक हालत में देखकर पति ने तीन-चार पहचान के लोग बुला लिए।
* महिला को पति अपने कमरे में ले गया और मौलाना के साथ गाली-गलौच की, मारपीट की और वीडियो बना लिया।
* महिला ने मौलाना पर आरोप लगाया कि उसने इलाज के नाम पर उसके साथ रेप किया है।
* महिला के पति ने एसपी उमेश श्रीवास्तव से इस घटना की शिकायत की और मौलाना के खिलाफ रेप का केस दर्ज कराया।
* मौलाना ने बताया कि 23 अगस्त की रात को उस पर जानलेवा हमला हुआ और उसकी पत्नी के साथ रेप की कोशिश की गई। घायल मौलाना का अभी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
* मौलाना के बयान को पीड़ित महिला और उसका पति ड्रामा बता रहे हैं और कह रहे हैं कि बचने के लिए मौलाना ने ये षड्यंत्र रचा है।
भारत स्वाभिमान दल एक गैर सरकारी सामाजिक स्वयंसेवी संगठन है । इस संगठन का मुख्य उद्देश्य भारतीय संस्कृति की रक्षा व संवर्द्धन करना तथा सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक व आध्यात्मिक सभी प्रकार की व्यवस्थाओं का परिवर्तन कर भूख, भय, अभाव, अशिक्षा व भ्रष्टाचार से मुक्त स्वस्थ, समृद्ध, शक्तिशाली एवं संस्कारवान भारत का पुनर्निर्माण करना है । भारत स्वाभिमान दल से जुड़ने के लिए हमारे वाट्सएप्प नंबर 8755762499 पर संपर्क करें।
Friday, September 9, 2016
बिजनौर स्थित जामा मस्जिद चाहसिरी का मुस्लिम धर्मगुरू मौलाना अनवर उल हक करता था इलाज के बहाने बलात्कार
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment