हम एक ग़लत फ़हमी पाल लेते हैं कि भारत एक कृषि प्रधान देश था 🤔 ऐसा नहीं है कुछ जगह से जब data पढ़ा तो पता चला 1750 के क़रीब भारत और चीन के छेत्र में कुल विश्व का 73% तक औधोगिक उत्पादन होता था 😳✔ और 1820 में भी यही उत्पादन 60% तक रहा ✅
मतलब साफ़ है सैकड़ों वस्तुयें तब बनती होंगी
अब हमें फिर से आज की आवश्यकता के अनुसार स्थापित करना होगा 👍🏻🙏🏻✔
अब समस्या कहाँ है उस पर ध्यान देना है , हमारे बच्चों का पालन पोषण और शिक्षा पिछले 200 वर्षों में बुरी तरह से बिगड़ी हुई है अब इसे फिर से व्यवस्थित करना होगा, हमें अपने गाँवों शहरों क़स्बों से इसकी शुरुआत अभी हो सकती है 👍🏻 हमें ज़रूरत है कि हमें युवा वर्ग का सहयोग मिले ,
शिक्षा का रूप क्या होगा उसके लिए विचार करने की आवश्यकता है 🙏🏻
हमारी कोशिश है 13-14 उम्र तक के बच्चे अपने को देश और नगर का एक महत्वपूर्ण नागरिक मानने लगें और समाज की वार्ता में भाग लें 👍🏻 अब जो भी जीवन को चलाने के लिए जो भी महत्वपूर्ण पहलू हैं उन्हें वो दो या तीन वर्ष में सीख सकते हैं 🙏🏻
अब अगर हम ग़ुलामी की परम्परा से बाहर निकलना चाहते हों तो हमें अपने देश की परम्पराओं , मान्यताओं , विधाओ और भारतीय स्वभाव के आधार पर एक नए भारत की रचना करनी होगी 👍🏻⛳ हमें अंग्रेजो के बनाए हुए तंत्र को पूरी तरह छोड़ना ही होगा और ऐसा करना होगा जिससे हम 20-25साल में फिर से खड़े हो जायें
हमें मानकर चलना होगा कि हमारे पिछले 200-250 साल एक दम घोर विपत्ति के रहे हैं और इसमें सभी का विनाश हुआ है
अब आप बोलोगे ये सब कैसे होगा अनुभव भाई, देखो आज सबसे पहले हमें अपनी कृषि , वनव्यवस्था और पशुपालन पर ध्यान देना होगा यही हमारे समाज के जरुरी आधार हैं 👍🏻 पश्चिम से आए हुए तरीक़ों को हमें छोड़ना होगा और हमें अपनी व्यवस्थाओं के अनुसार सिंचाई , खेती , बीज का उत्पादन करना होगा 🙏🏻👏🏻👏🏻🙏🏻 और हमें अपनी उपज को बढ़ाना होगा जैसे 1800 के पहले थी , और हमें जल्द से जल्द बाहर से आए हुए अनाज को बन्द करना होगा -- अभी देखा था ना मोदी जी अफ़्रीका से डील करके आए थे दालों के लिए ---- ये सब काम हमें जल्द से जल्द बन्द करने होंगे 👏🏻🙏🏻
और एक बात अगर किसी चीज़ की थोड़ी सी कमी भी है तो क्या हम उस चीज़ की कमी को सह नहीं सकते❓
क्या अपने को थोड़ा सा कष्ट नहीं दे सकते ❓
वैसे भी आप सब जिस परम्परा से आते हैं वहाँ तो त्याग और बलिदान सर्वोपरि है ✔✅
तो ये सब काम आप सब अभी से शुरू करिए शुरू में थोड़ी कठिनाई आएगी पर ज़्यादा दिन तक नहीं 🙏🏻
स्वस्थ, समृद्ध, शक्तिशाली व संस्कारवान भारत के पुनर्निर्माण के लिए उसके लिए " भारत स्वाभिमान दल " से जुड़िए 🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻⛳⛳
___________________________
जानकारी अपने तक न रखे आगे भी शेयर करे.......👉
देश के अमर बलिदानियों के सपनों के भारत का पुनर्निर्माण करना है
इसमें आपको भी साथ आना है ।
No comments:
Post a Comment