Wednesday, September 7, 2016

वायरल फीवर

🎄✨🎄✨🎄✨🎄✨

☀  *वायरल फीवर*  ☀
➖➖➖➖➖➖➖

🔷  आजकल जब भी मौसम परिवर्तन होता है तो परिवार में या आसपास ज्यादातर यह नाम सुनाई देता है कि *वायरल फीवर* हो गया है । *वायरल* अपना चक्र पूरा करता ही करता है । इसके चलते हमारे शरीर में अजीब सी थकावट व सुस्ती छायी रहती है । क्लिनिक और हस्पतालों में भी इस बीमारी के मरीजों की लम्बी कतारें आपको देखने को मिलेंगी ।

🔷  डॉक्टर जांच एवं कुछ एंटीबायोटिक साल्ट लेकर हम ठीक तो हो जाते हैं, लेकिन तब तक हमारी जेब से लगभग 500 ₹ तक खर्च हो जाते हैं और एक साधारण व मिडल परिवार के लिए यह राशि बहुत मायने रखती है ।

🔷  आपकी रसोई आपके घर की ताकत है । इसका एक छोटा सा उदाहरण आप पढ़ें । *एक छोटा चम्मच सैंदा नमक* लें और उसको तवे पर तब तक भूनें जब तक वह अपना रंग न बदलने लगे । रंग बदलते (हल्का भूरा या हल्का सा कालिमा लिए हुए) ही इसे तवे से उतार लें और इसमें तुरन्त एक चम्मच *अजवाईन* भून लें । लेकिन ध्यान रहे अजवाईन को भूनें, उसे जलायें नहीं । इस मिश्रण को एक ग्लास पानी में घोलकर उसमें एक पूरा नींबू निचोड़कर पी लें । इस नुस्खे से एक दिन में ही बुखार छू-मंतर होते देखा है । यह नुस्खा *टाईफायड और मलेरिया* में भी उतना ही कारगर है ।

🎄✨🎄✨🎄✨🎄✨

No comments:

Post a Comment