Thursday, September 8, 2016

कुरान का अल्लाह शरीर धारी है ...

सभी मुसलमानों को एक ही बात का दुःख है हिन्दुओं के इश्वर के साकार पूजन से
उनका कहना है :- ईश्वर निराकार होते है !!
उत्तर : कम से कम कुरान वाले निराकार की बाते ना करें तो अच्छा हो।। कुरान का अल्लाह शरीर धारी है .. में नही कह रहा , कुरान खुद कह रहा है :
कुरान में आया है अल्लाह ने ६ दिन में जमीन और आसमान बनाया और सातवे दिन तख़्त पर जा बेठे ।
मुर्ख तख़्त पर शरीर धारी बेठेगा या निराकार ।??
अल्लाह ने स्रष्टि बनाने के लिए सिर्फ इतना ही कहा "कुन" अर्थात हो जा
और "फाया कुन" अर्थात हो गया ..
कोई व्यक्ति बिना मुख "कुन" कैसे कहेगा ?
अल्लाह ने सभी को मिटटी लाने को कहा फिर अल्लाह ने इंसानों को बनाया अपने दोनों हाथों से,
हाथ निराकार के होते है क्या ?
अल्लाह ने मरियम के गुप्त इन्द्रिय में फूंक मार दी , जिससे वो गर्भवती हुई .. अल्लाह को फूंक मारने के लिए कोई और जगह ही नही मिली ..?
मुख बिना फूंक केसे मरेगा रे अल्लाह ?
कुरान में अल्लाह ने कहा है की जो कोई मुझे पाना चाहता है उसे मेरे रसूल मुहम्मद की भी वंदना करनी आवश्यक है ।
अतः मस्जिद में अजान लगाने के पश्चात ये सभी अरबी में मुहम्मद की भी वंदना करते है वो भी ५ बार !!
इस्लाम व्यक्ति पूजा ही है
और भी बहुत प्रमाण है
ये मुल्ले मूर्ति पूजा का विरोध करते है जबकि अल्लाह की खुद की मस्त बड़ी सारी मूर्ति है सातवे असमान के तख़्त पर !
तुम कब्र, मेरा मतलब है मजार पूजते हो . क्या वो पत्थर की नही ?
काबा (शिव मंदिर ) पत्थर का नही ?
मुसलमान सबसे बड़े मुशरिक है !!

No comments:

Post a Comment