Thursday, September 8, 2016

मैकोले का सपना

➡Lord Macaulay's address to the British parliament 2nd feb . 1835

"I have traveled across length and breath of india and I have not seen one person who is a begger, who is a thief . Such wealth I have seen in this country , such high moral values, people of such caliber, that I do not think we would ever conquer this country, unless we break the very back bone of this nation, which is her spiritual and cultural heritage, and , therefore, I propose that we replace  her old and ancient education system, her culture, for if the indians think that all that is foreign and english is good and greater than their own, they will loss their self esteem, their native culture and the will become what we want them, a truly dominated nation."

                  ♦  मैकोले का सपना

" मैंने पुरे भारत की यात्रा की और मुझे एक भी व्यक्ति ऐसा न मिला जो भिखारी हो , चोर हो ! इस देश में इतनी समृद्धि , इतने ऊँचे जीवन मूल्य, इतने गुणी लोग मैंने देखा की मैं नही सोचता की जब तक हम इस देश की रीढ़ - इस देश के अध्यात्म और इसकी संस्कृति को तोड़ नही देते , कभी इस देश को जित पाएंगे ; और इसलिये मैं प्रस्ताव रखता हूँ की हम इसकी पुरानी व् प्राचीन शिक्षा पद्धति और संस्कृति को विस्थापित करे ताकि जब इंडियन यह सोचने लगे कि जो भी विदेशी या अंग्रेजी है , उसमे अच्छा और श्रेष्ठ है , वे अपना आत्म सम्मान , अपनी स्थानीय संस्कृति खो देंगे और हम जैसा चाहते है वैसे ही हो जायेंगे , पूरी तरह से हमारे अधीन देश !"

आज पूरे भारत में मैकोले शिक्षा पद्धत्ति के अनुसार ही पढाई हो रही है

15 अगस्त 1947 के बाद इस व्यवस्था ने किसका सपना पूरा किया है स्वतंत्रता सेनानियों का या मैकोले का ? हमें लड़नी होगी एक और आजादी की लड़ाई !

➡ देश के अमर बलिदानियों के सपनो को और स्वतंत्रता सेनानियों के सपनो को पूरा करने के लिये आये साथ मिल के इस व्यवस्था को समाप्त करने के लिये लड़ाई लड़े !

विश्वजीत सिंह अनंत
8126396457
भारत स्वाभिमान दल

हमसे और हमारे संगठन से जुड़ने के लिये संपर्क करे !,

http://www.bharatswabhimandal.org

No comments:

Post a Comment