बकरीद के अवसर पर अल्लाह के नाम पर होने वाली करोडो निर्दोष बेजुबान जीवों की हत्या रोकने के सम्बन्ध में समाज सुधारको, न्यायाधीशों, राजनेताओं व बुद्धिजीवीयों से निवेदन
-
उपरोक्त अाप सभी से निवेदन है की आप लोग हमारे पर्यावरण और मानवीय संस्कृति के मूल्यों को बनाये रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है समय समय पर आपके द्वारा इस सम्बन्ध में तरह तरह के विज्ञापन, अपील, निर्णय, जन जागरण के लिए आन्दोलन चलाना आदि होते रहते हैं जैसे :- होली पर केवल सुखी होली खेले रंगों से नहीं, गणेश उत्सव पर ईको फ्रेंडली गणेश उत्सव मनाने की अपील आदि आदि !
यहाँ में एक चीज़ का उल्लेख करना चाहता हूँ जिसे शायद आपकी स्मरण शक्ति याद नहीं रख पा रही है या याद रखने की कोशिश नहीं कर रहे हैं आने वाली १२ तारीख को मुस्लिम समाज बकरीद का त्यौहार मनाने जा रहा है जिसमें अपने अल्लाह को खुश करने के नाम पर करोड़ो निर्दोष बेजुवां जीवों की हत्या की जाएगी आमतौर पर ये बकरे होते हैं हैं परन्तु कई जगह पर अन्य पशुओं की हत्या करने की भी खबर आती रहती है।
इसलिए मेरा आपसे निवेदन है की बकरीद पर अाप सब लोग अपने- अपने माध्यम से मिटटी का बकरा काटकर ईको फ्रेंडली बकरीद मनाने की अपील आप करें तो शायद इस अन्धविश्वास में कुछ हद तक कमी हो और करोड़ों बेजुवान पशु अकाल मृत्यु से बच सकें ! और लाखों लीटर खून के न बहने से पर्यावरण भी शुद्ध रहेगा...
एक ईको फ्रेंडली मित्र
भारत स्वाभिमान दल एक गैर सरकारी सामाजिक स्वयंसेवी संगठन है । इस संगठन का मुख्य उद्देश्य भारतीय संस्कृति की रक्षा व संवर्द्धन करना तथा सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक व आध्यात्मिक सभी प्रकार की व्यवस्थाओं का परिवर्तन कर भूख, भय, अभाव, अशिक्षा व भ्रष्टाचार से मुक्त स्वस्थ, समृद्ध, शक्तिशाली एवं संस्कारवान भारत का पुनर्निर्माण करना है । भारत स्वाभिमान दल से जुड़ने के लिए हमारे वाट्सएप्प नंबर 8755762499 पर संपर्क करें।
Thursday, September 8, 2016
बकर ईद के अवसर पर बुद्धिजीवीयों से निवेदन
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment