Saturday, August 13, 2016

15 अगस्त सत्ता - हस्तांतरण दिवस

सत्ता-हस्तांतरण दिवस 15 अगस्त
भारत स्वाभिमान दल
-
हमारे सांसद कहते है कि हमारा देश 15 अगस्त को आजाद हो गया तब
INDIAN INDIPENDENSE ACT या TRANSPER OF POWER AGGREEMENT का कोइ मतलब नहीं है
आप विचार कीजिये क्रियात्मक रूप से
तो वही दिख रहा है जो इस समझौते में लिखा गया है जब भारत ने आजादी प्राप्त कर ली तो अंग्रेजो की सत्ता के
हस्तांतरण की जो शर्ते है उन्हें समाप्त क्यों नहीं किया गया !वर्तमान भारत में ये शर्ते क्यों लागू है जिसके तहत ब्रिटेन
की महारानी बिना बीजा लिए भारत में आ जा सकती है हमारा संविधान क्यों नहीं रोक पाया?इसी समझौते के तहत
सविधान के अनुक्षेद 348 में लिखा है सर्वोच्च न्यायलय में
सारी कार्यवाही अंगेजी भाषा में होगी जबकि संविधान में
अंग्रेजी 8वी अनुसूची में नहीं है
जबकि अनुक्षेद 343 में लिखा है संघ की राज्य भाषा हिंदी होगी !
अंग्रेजो को जाने के बाद
अंग्रेजो का प्रसाशनिक ढांचा जो भारत को लुटने के लिए बनाया था ICS (IAS), IPS, IRS , IFS, कानून CPC, CRPC, INDIAN POLIS ACT ये सब यथावत चल रहे है आप विचार कीजिये अब
हम आजाद है तो ये सब आज भी क्यों चल रहे है भारत के संविधान में अंग्रेजो द्वारा निर्मित शर्ते क्यों है ?
भारत के संविधान निर्माताओ ने भारत के संविधान और भारत की जनता के साथ मजाक और धोखा किया है !
संविधान के साथ किया गया धोखा संविधान सभा में में 85% से ज्यादा नेताओ को अंग्रेजो ने चुना था जो की अंग्रेजो के समर्थक थे अंग्रेजो द्वरा चुने गए कुछ नेताओ ने
कहा की हम संविधान को आत्मार्पित करते है भारत की जनता से पूछे बिना संविधान
सभा ने लिखा की हम भारत के लोग इस संविधान को आत्मार्पित करते है !
दूसरी तरफ संविधान में वो सारी शर्ते आपने रखी जो अंग्रेजो ने GOVT OF INDIA
ACT में रखी थी ये सब भारत के लोगो के साथ धोखा है ! आप कानून की पुस्तक बेचने
वाली दुकान से GOVT ऑफ़ इंडिया ACT और भारत के संविधान की प्रति ले लीजिये
दोनों के एक एक पन्ने को मिलाते जाये तो आप को पता चलेगा कौमा फुलस्टॉप तक
नहीं बदला गया है हमारे संविधान में ! 1935 के GOVT OF INDIA ACT ,TRANSPER OF POWER AGGREEMENT

भारत स्वाभिमान दल 15 अगस्त को सत्ता - हस्तांतरण दिवस के रूप में मनाता हैं । और आप ?

1 comment: