*लव जिहाद एक विषय गंभीर है* और हमारे समाज की लड़कियों की मानसिकता को दुबई, दाऊद, पोषित मुंबई फिल्म इंडस्ट्री ने नकली फ़िल्मी खान स्टारों के माध्यम से दूषित कर दिया है, रही सही कसर मोबाइल, लेपटॉप, इंटरनेट इत्यादि ने कर दिया | लड़कियाँ पढ़ी-लिखी हों या अनपढ़ हों. . कोई फर्क नहीं पड़ता | आज के खुले माहौल में फँसने के लिए तैयार बैठी हैं फिर शिकारी को भला क्या ऐतराज़ हो सकता है |
किसी भी शहर में चले जाईए सायबर कैफे, जिम, स्कूल-कॉलेज के बाहर, मोबाईल की दुकानों पर, चाट-पकौड़ी के अड्डों पर छैल-छबीले मुल्ले मिल जाएँगे और मामूली सी पहचान में अथवा यार-दोस्तों के झाँसे में आकर, अथवा मोबाईल रीचार्ज-होटलिंग में ही "अपना सब कुछ" लुटाने को तैयार बैठे शिकार भी आराम से मिल जाते हैं | खाना-पीना-घूमना-फिरना यहाँ तक कि "किस" तक तो समझ में आता है, लेकिन लड़कियाँ "सेक्स" के लिए भी तैयार हो जाती हैं आसानी से (?) क्या इतनी मूर्ख होती हैं ?
इसका मुख्य कारण *धर्म शिक्षा हीन हिन्दू लड़कियाँ तो पढ़-लिखकर 'कर्म से ईसाई' बन जाती हैं और ईसाई चेतना उनको शाकाहारी व माँसाहारी में अंतर करना नहीं सिखाती बल्कि सब कुछ खाद्य है मानने के लिए प्रेरित करती है | परिणाम लव-जिहाद का शिकार* होने से लेकर इस्लामिक स्टेट की लड़ाका बनने तक इनका मानवाधिकार मात्र है |
बात एक तरह से संगठित हो कर और जानभूझ कर हिन्दू लड़कियों को शिकार बना उन्हें उत्पीड़ित करने की है | MMS कोई भी बनाए चाहे मुस्लिम या हिन्दू उसका विरोध रहेगा लेकिन यहाँ *मुस्लिमों का उद्देश्य सिर्फ शादी करना नहीं है बल्कि उन लड़कियों को आगे अपने दोस्तों को परोसने और कई तो उन्हें वेश्यावृति के धंधे में भी उतार चुके हैं | उनका मुख्य उद्देश्य है हिंदुओं को बेज्जत करो* |
कमी माँ-पिता के दिए सस्कारों में हैं | माँ-पिता को चाहिए कि बच्चों को बचपन से ही स्वतंत्रता के साथ सही शिक्षा दें | कहने का मतलब घर में *रामायण पढाएंगे तो बच्चों को राम और रावण में क्या भेद है समझ आयेगा* |
*माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी आग्रह है कि हिन्दू मैरिज एक्ट में थोड़ा सा संशोधन करके उसमें ऐसी व्यवस्था कर दें कि यदि हिन्दू लड़की से कोई गैर हिन्दू लड़का प्रेम विवाह करता है तो वह लड़का भी हिन्दू माना जाएगा | इस थोडे से बदलाव से 80% तक लव जिहाद पर रोक लग जाएगी* |
🚩धर्म शिक्षण आवश्यक है -🚩
23 August 2016,
हिन्दू बनकर मुस्लिम युवक ने फंसाया दीपिका को , खुलासा होने पर अंतरंग Video किया लीकमोइस मुस्लिम धर्म का है मोइन खुद को हिंदू बताया था . दीपिका के सुसाइड नोट के अनुसार मोइन ने उसे फंसाने के लिए अपना नाम रावण बताया था .
नहीं पता था मोइन मुस्लिम धर्म का है
दीपीका को इस बात की जानकारी नहीं थी कि मोइस मुस्लिम धर्म का है मोइन खुद को हिंदू बताया था . दीपिका के सुसाइड नोट के अनुसार मोइन ने उसे फंसाने के लिए अपना नाम रावण बताया था . इसका पता उसे तब चला जब उसके हाथ मोइन का ड्राइविंग लायसेंस लगा. इस बात को लेकर भी दोनों के बाच काफी विवाद हुआ था जिसके बाद उसने उसका अंतरंग संबंधो का वीडियो अपने दोस्तों को भी दे दिए थे.
चोरी छिपे शादी भी कर ली थी
सुसाइड नोट में दीपिका ने लिखा कि उसके प्रेमी मोइन हुसैन से चोरी छिपे उससे शादी भी कर ली थी लेकिन उसने उसके अंतरंग संबंधों का वीडियो अपने दोस्तों को भी दे दिए थे . इस वजह से उसे डर था कि मोइन के दोस्त भी वीडियो के जरिए उसका इस्तेमाल कर सकते है..
यह भी पढ़े : पति के साथ देवर, ममेरा ससुर भी करता था अन नेचुररल सेक्स, मिन्नतें की पर नहीं माने
मौत से पहले पिता को फोन कर बताया
पिता लक्ष्मीनारायण खत्री की तीन बेटियों मे सबसे छोटी 20 वर्षीय दीपिका डीआरबी कॉलेज की स्टूड़ेंट थी उसका प्रेमी भी उसी कलेज में पढ़ता था. पिछले बुधवार को दीपिका मां को बिना बताए घर से चली गई थी. रिक्शे से वह ओएनजीसी ब्रिज पर पहुंचकर ऑटो चालक से फोन मांगा और पिता से बात की. बाद में ऑटो चालक को फोन और रुपए देकर जाने के लिए कहा. उसके बाद दीपिका ने ब्रिज से मौत की छलांग लगा दी. इसी बीच ऑटो चालक के पास दीपिका के पिता का फोन आया. दीपिका के पिता ने उससे बेटी के बारे में पूछा तो उसने बताया कि दीपिका को ब्रिज पर छोड़ दिया है. तब दीपिका के पिता ने उससे फिर से ब्रिज पर जाने के लिए कहा. लेकिन, वहां दीपिका नहीं थी, बल्कि लोगों की भीड़ जमा थी. पूछने पर पता चला कि कुछ देर पहले एक लड़की ने यहां से छलांग लगाई है. दीपिका की लाश सोमवार शाम को घटना स्थल से 6 किलोमीटर दूर मिली.
लैपटॅाप और मोबाइल भी जब्त
पुलिस ने मोइन हुसैन पठान और उसके दोस्तो को अरेस्ट कर 5 दिन के लिए रिमांड पर भेज दिया है. साथ ही मोइन के पास एक लैपटॅाप और मोबाइल भी जब्त कर लिया है. पुलिस मोइन के कॅाल डिटेल निकाल रही हैं .
No comments:
Post a Comment