Monday, August 29, 2016

परिवार और दोस्त

जंगली भैंसों का एक झुण्ड
जंगल में घूम रहा था...
.
तभी एक बछड़े ने पुछा...
पिता जी, क्या इस जंगल में
ऐसी कोई चीज है जिससे
डरने की ज़रुरत है ?
.
बस शेरों से सावधान रहना..
भैंसा बोला...
.
हाँ , मैंने भी सुना है कि शेर
बड़े खतरनाक होते हैं...
.
अगर कभी मुझे शेर दिखा
तो मैं जितना हो सके उतनी
तेजी से दौड़ता हुआ भाग
जाऊँगा... बछड़ा बोला .
.
नहीं.. इससे बुरा तो तुम
कुछ कर ही नहीं सकते..
भैंसा बोला
.
बछड़े को ये बात कुछ
अजीब लगी..वह बोला...
.
क्यों ? वे खतरनाक होते हैं...
मुझे मार सकते हैं तो भला
मैं भाग कर अपनी जान
क्यों ना बचाऊं ?
.
भैंसा समझाने लगा....
अगर तुम भागोगे तो शेर
तुम्हारा पीछा करेंगे....
.
भागते समय वे तुम्हारी
पीठ पर आसानी से हमला
कर सकते हैं और तुम्हे नीचे
गिरा सकते हैं …
.
और एक बार तुम गिर गए
तो मौत पक्की समझो …
.
तो.. तो। .. ऐसी स्थिति में
मुझे क्या करना चाहिए ?
बछड़े ने घबराहट में पुछा .
.
अगर तुम कभी भी शेर
को देखो... तो अपनी जगह
डट कर खड़े हो जाओ और
ये दिखाओ की तुम जरा भी
डरे हुए नहीं हो .
.
अगर वो ना जाएं तो... उसे
अपनी तेज सींघें दिखाओ
और खुरों को जमीन पर
पटको
.
अगर तब भी शेर ना जाएं
तो धीरे -धीरे उसकी तरफ
बढ़ो... और अंत में तेजी से
अपनी पूरी ताकत के साथ
उस पर हमला कर दो....
.
भैंसे ने गंभीरता से समझाया .
.
ये तो पागलपन है.... ऐसा
करने में तो बहुत खतरा है...
.
अगर शेर ने पलट कर मुझ
पर हमला कर दिया तो ??
बछड़ा नाराज होते हुए बोला .
.
बेटे... अपने चारों तरफ
देखो.. क्या दिखाई देता है ?
भैंसे ने कहा .
.
बछड़ा घूम -घूम कर देखने
लगा ...
.
उसके चारों तरफ ताकत वर
भैंसों का बड़ा सा झुण्ड था .
.
अगर कभी भी तुम्हे डर
लगे.. तो ये याद रखो कि हम
सब तुम्हारे साथ हैं....
.
अगर तुम मुसीबत का
सामना  करने की बजाये ,
भाग खड़े होते हो.... तो हम
तुम्हे नहीं बचा पाएंगे....
.
लेकिन अगर तुम साहस
दिखाते हो और मुसीबत से
लड़ते हो तो हम मदद के लिए
ठीक तुम्हारे पीछे खड़े होंगे .
.
बछड़े ने गहरी सांस ली
और अपने पिता को इस
सीख के लिए धन्यवाद दिया .
.
हम सभी की ज़िन्दगी में भी
शेर हैं … कुछ ऐसी समस्याएं
हैं जिनसे हम डरते हैं... जो
हमें भागने पर.... हार मानने
पर मजबूर करना चाहती हैं ,
.
लेकिन अगर हम भागते हैं
तो वे हमारा पीछा करती हैं
और हमारा जीना मुश्किल
कर देती हैं .
.
इसलिए उन मुसीबतों का
सामना करिये....
.
उन्हें दिखाइए कि आप
उनसे डरते नहीं हैं......
.
दिखाइए की आप सचमुच
कितने ताकतवर हैं..और पूरे
साहस और हिम्मत के साथ
उल्टा उनकी तरफ टूट पड़िये..
.
और जब आप ऐसा करेंगे
तो आप पाएंगे कि आपके
परिवार और दोस्त पूरी ताकत
से आपके पीछे खड़े हैं ....
~~~~~~~~~~~~~~~~

No comments:

Post a Comment