Saturday, August 13, 2016

कश्मीर में शांति के लिए शांतिप्रद सूझाव.!!

कश्मीरी मुसलमानों की मजहबी शांति को जीवन्त अनुभव करने के लिए एक बडा शांतिप्रद सूझाव.!!

अब जब हर शुक्रवार को कश्मीर में जूम्मे की नमाज़ के बाद सभी मस्जिद से उन्मादी लोग बाहर निकलते हो तब, उन उन्मादी ग्रैनैड, बंदूक व पत्थरबाजों के आगे सत्ता पक्ष व विपक्ष के नेताओं नरेन्द्र मोदी, राजनाथ सिंह,गुलाम नबी आजाद, केसी त्यागी, आजम खां, ओवैसी, मायावती, मुलायम सिंह यादव, राहुल गांधी, सोनिया, नीतिश, शरद पवार उनकी बेटी सूप्रीया, खडगे, अहमद पटेल,  केजरीवाल समेत 10-10 सुप्रीम कोर्ट के जज और 20-20 हाईकोर्ट के जज हो साथ साथ में मानवाधिकार के झंडे वालों को खडा कर दिया जाये ताकि, अमन के शांतिदुत शांति से रह सकते है।
सेना उनसे 200 मीटर की दूरी पर खडी रहेगी...
मतलब अलगाववादी उन्मादी और सेना के बीच नेताओं और मानवाधिकार व कोर्ट के जजों के होने से शांति और अमन कायम रहेगा..।
मेरा मानना है कि,
यह बात देशभक्त सांसद के द्वारा लोकसभा और राज्यसभा में प्रश्न काल में उठाकर बिंधास्त बेबाक कहनी चाहिये...
और इस्लाम को शामति का प्रतिक बताने वाले धर्मद्रोही नेता, अलगाववादी कश्मीरीयों के पक्षधर, मानवाधिकार का गाना गानेवाले नेता लोग यह बात पर राजी है क्या यह पूछना चाहिये...!!

No comments:

Post a Comment