📣📣📣🐚🚩🚩🔔🔔🔔
🙏👏 *शुभकामना संदेश*💐🙏🙏
*श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की बधाई देनी है तो ऐसे दीजिये कि -*
*✍जिसने पैदा होते ही संसार को मोह लिया!*
*अपने को बंधन से मुक्त कर नन्द के घर पहुँचे!*
*नन्द के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की!*
*जिसने अपने को मारने आए राक्षसों को भी मोक्ष दे दिया!*
*पूतना जो जहर पिलाने आई थी उसको भी वात्सल्य दिया!*
*उसका पूरा दूध पी गए और उसके शरीर का अन्त कर दिया!*
*जिसने अपने साथियो को माखन खिलाया!*
*जिसने अपनी बुद्धि विवेक बल से कालिया का मर्दन किया!!*
*जिसने गोचारण के लिए रो-रो के पूरा नन्द गाँव हिला दिया!*
*जिसने अपनी बंसी की तान पर सबको झूमा दिया!!*
*जिसने कंस जैसे निर्दयी पापी का वध किया!*
*जिसने पांडवो की रक्षा की लाक्षाग्रह से!!*
*जिसने द्रोपदी का मान बचाया!*
*जिसने अपने राजकुमार भाई भतीजा सभी से रिश्ते निभाए!!*
*जिसने सखा भाव निभाया!*
*जिसने प्रेम भाव निभाया!!*
*जिसने प्राणियो को जीने की कला सिखाई!*
*जिसने गीता जैसा पावन ग्रन्थ कह डाला!!*
*जिसने दुष्टो पर चक्र चलाया !*
*जिसने हमें जीना सिखाया!!*
*जिसने हमें माधुर्य रस का आनंद दिया!*
*💐जो हैं भक्तो का भगवान्*
*जो सुनते पुकार हैं जो जीवन का आधार है उन्ही* *करुणामयी ममतामयी प्रभुत्व सरकार के जन्मोत्सव* *जन्माष्टमी की कोटि कोटि बधाई सभी बन्धुओं को!!*
🚩 *जय जय श्री रूकमणिकृष्ण* 🚩
🙏🙏🙏🍀🙏🙏🙏
🙏🏻🚩*सनातन संस्कृति संघ*🚩🙏🏻
🙏🏻🚩 *भारत स्वाभिमान दल* 🚩🙏🏻
🙏🙏🙏🍀🙏🙏🙏
No comments:
Post a Comment