Wednesday, August 31, 2016

प्रधानमंत्री के बयान से गोवंश प्राणों पर आसन्न गंभीर संकट

🚩अति महत्वपूर्ण 🚩

👏� विश्व की सबसे बड़ी गोशाला श्री पथमैङा गोधाम महा तीर्थ 👏�

प्रधानमंत्री के बयान से गोवंश प्राणों पर आसन्न गंभीर संकट :-

गत दिनों प्रधानमंत्री के गोरक्षा विरोधी भाषण के दुष्प्रभाव से गोसेवी संस्थाओं में प्राप्त होने वाले गोग्रास में निरन्तर कमी आ रही है। लोकप्रसिद्ध गोसेवी संस्थान श्री पथमेडा गोधाम महातीर्थ राजस्थान द्वारा संचालित गोशालाश्रमों सहित राज्य की अन्य सैकडों गोशालाओं में आश्रित गोवंश के सामने गोग्रास के अभाव में भूख से अकाल मृत्यु के मुख में जाने का गंभीर खतरा उपस्थित हो गया है।भूमण्डल की सबसे बडी नन्दीशाला गोलासन {सांचौर-जालोर-राजस्थान} में हजारों नर गोवंश, जो अधिकतर कसाईयों से मुक्त कराया हुआ है।

प्रधानमंत्री के द्वेषपूर्ण भाषण का सर्वप्रथम गोवंश शिकार होता जा रहा है,अगर अगले कुछ दिनों मे शासन द्धारा चारा,दाना व दवाई की आपूर्ति इस नन्दीशाला में नहीं हुई तो हजारों गोवंश भूख से पीड़ित होकर अकाल मृत्यु मर सकता है।क्योंकि प्रधानमंत्री के गोविरोधी वक्तव्य के बाद जनता गोसेवा से विमुख होती जा रही है।जबकि पूर्व में केवल जनता जनार्दन के सहयोग से ही गोग्रास आपूर्ति होती थी, अब प्रधानमंत्रीजी के बयान से बदली परिस्थितियों में अन्य कोई विकल्प संस्था के पास नहीं है। संचालकगण त्यागपत्र देकर शासन के प्रकोप से मुक्त होने को आतुर है, ऐसे में उपरोक्त हजारों गोवंश भूख से व्याकुल पुन: सड़कों पर आकर भंयकर पीड़ाओं के साथ प्राणोत्सर्ग करेगा। इस पाप का भंयकर अपराध शासन व समाज दोनों के माथे चढकर उनका सर्वनाश कर सकता है..? अगर थोड़ी सी भी देश प्रदेश के शासको में मानवता बची है तो ऐसे निराश्रित व असहाय गोवंश का पोषण व संरक्षण करके देश व समाज को भविष्य की भंयकर आपदा से बचायें अथवा प्राकृतिक आपदा से जनता का हाहाकार मचने वाला है।

👏�आप सभी से निवेदन है कि अधिक से अधिक गो सेवकों एवं सनातन धर्म प्रेमियों तक यह सूचना अवश्य पंहुचाएं।
धन्यवाद

🚩जय गोमाता जय गोपाल 🚩
भारत स्वाभिमान दल

No comments:

Post a Comment