Saturday, August 13, 2016

प्रेम के वश में प्रधान मंत्री

जय गो माँ ।जय गोपाल ।
पूरा देश देख रहा है आज मांननीय मोदी जी के प्रेम का उदाहरण ।
अब तस्करो व आततायियों को मिलेगी देश भक्त व राष्ट्र भक्त की उपाधि व मेडल ।
गो भक्त करेंगे उनका स्वागत व महिमा मण्डन एवं पूर्ण सुरक्षा ।
उनके द्वारा तस्करी की जा रही गायो को सुरक्षित पहुंचाएंगे कत्लखांनो तक ।
तभी देश मे बहेगी प्रेम की ब्यार ।ओर मोदी जी का यह प्रेम लाएगा विकास ओर राष्ट्र भक्ति ।।
वाह मोदी जी क्या अनोखा तरीका निकाला " प्रेम से राज सत्ता तक "
किन्तु यह राज सत्ता हम गो रक्षको ने ही दी है आपको ।
पंजाब के तस्करो ने नही ओर न ही गो तस्करो ने ।

कुछ स्वार्थी ओर लालची हिन्दू आज भी मोदी जी के बयान का समर्थन कर रहे हैं ।राजनीतिक भविष्य बनाने के चक्कर मे वे यह भूल गए कि अभी कुछ दिन पहले ही उन्ही के माँ पिता बहिन भाईयो को किस तरह कैलाश यात्रा मे पत्थर बाजो ने पीट पीट कर घायल किया था
मोदी जी प्रेम से चुप रहे ।
मालदा के उन लाखो शांतिप्रिय देश भक्तो ने किस तरह हमारे भाईयो की दुकानों को जला दिया पुलिस थानो को जला दिया ।बहिन बेटियो को शर्मिंदा किया किन्तु मोदी जि तब भी प्रेम बरसाते रहे ।
कमलेश तिवारी के विरुद्ध किस तरह देश भर मे शांति पूर्ण प्रदर्शन हुए ।
आपको तब भी गुस्सा नही आया ।
रोज राष्ट्र धर्म का अपमान करने वाले आपको देश प्रेमी लगे ।देश को गाली देने वाली महबूबा मुफ्ती को भी आपने शामिल किया ।

बस बुरे तो वे 80 %गो रक्षक हैं जिनमे विहिप बजरंग दल सन्त साधु गो भक्त हैं ।
बाकी 20 % मे तो वही छद्म वेशि हैं जो राजनीतिक छवि बनाने के चक्कर मे आपका समर्थन कर रहे हैं ।।
साध्वी वृन्दा मयुरी वृन्दावन

No comments:

Post a Comment