शर्म करो मोदी जी !
दो साल से एक बार भी कसाइयों के खिलाफ एक शब्द भी नहीं बोला,
और गौ रक्षकों को गुंडा बताते हो।
क्या कसाई तुम्हारे मेहमान है।
शर्म आनी चाहिए तुम्हें गाय का कतल तो बन्द नहीं करा पाये उलटे कसाइयों की हिमाकत करते हो।
यदि रात को सड़कों पर रात रात भर जाग कर और नाका बंदी करके कसाइयों से गो माता की रक्षा करने वाले गुंडे , बदमाश हैं तो हाँ मैं भी उनमें से एक हूँ !
रही बात गो माता को प्लास्टिक खाने से रोकने की तो सत्ता गो माता के नाम पर और हिंदुत्व के नाम पर तुमने भीख मांग कर पायी है और प्लास्टिक पर पूर्ण बंदी करना तुम्हारा काम है गो रक्षकों का नहीं !
कतलखानों से करोडो रूपये टैक्स भी वासुलोगे , लाइसेंस भी तुम दोंगे और प्लास्टिक खाने से गो भक्त रोकें ? शर्म करो शर्म !
रात रात भर यदि गो रक्षक न जागें तो ये तुम्हारे दामाद मुल्ले गो माता का वंश ही नही रहने देंगे !
रही बात फर्जी गो रक्षकों की तो वे सारे के सारे तुम्हारी ही पार्टी के नेता हैं जो एयरकंडीशन आफिसों में बैठ कर गो रक्षा का दावा करते हैं और तुम्हारे बनाये गो रक्षा प्रकोष्ठों से करोडो रूपये डकार रहे हैं !
इसलिए मोदी सावधान !
कहीं गो माता तुम्हारा अस्तित्व ही न समाप्त कर दें !
इसलिए गो माता और गो रक्षकों पर बोलने से पहले हजार बार विचार करके मुंह खोलो ।
हम गो भक्त हैं
तुम्हारे अंध भक्त नहीं ।
जय जय गो माता ,
भारत माता !
भारत स्वाभिमान दल एक गैर सरकारी सामाजिक स्वयंसेवी संगठन है । इस संगठन का मुख्य उद्देश्य भारतीय संस्कृति की रक्षा व संवर्द्धन करना तथा सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक व आध्यात्मिक सभी प्रकार की व्यवस्थाओं का परिवर्तन कर भूख, भय, अभाव, अशिक्षा व भ्रष्टाचार से मुक्त स्वस्थ, समृद्ध, शक्तिशाली एवं संस्कारवान भारत का पुनर्निर्माण करना है । भारत स्वाभिमान दल से जुड़ने के लिए हमारे वाट्सएप्प नंबर 8755762499 पर संपर्क करें।
Saturday, August 13, 2016
हाँ मैं गुंडा हूँ क्योंकि मैं गो रक्षक हूँ !!
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment