Saturday, August 13, 2016

मोदी द्वारा गौरक्षकों पर बयान व्यापारिक षड्यंत्र हैं...

सावधान सनातनियों..... गौपुत्रों गौरक्षकों…..
मोदी द्वारा गौरक्षकों पर बयान व्यापारिक षड्यंत्र हैं...

सरकारी हिंगोलिया गौशाला में हुई निर्मम गौहत्या के खिलाफ संत श्री गोपाल दास जी ने सरकार के बिना अनुमति के प्रदर्शन किया , जिसके चलते उनको जयपुर जेल में बंद कर दिया गया हैं.....

गौहत्यारों को जेल में न डालने के बजाय भाजपा सरकार गौपुत्र गौरक्षक , गौभक्तों को जेल में डाल रही हैं....

अब गौ रक्षकों को फर्जी बता कर जेल में डाल दिया जाएगा , और फिर मनमानी कत्लखाने खोले जाएंगे , व् सब्सिडियां दी जाएगी.…

अब बेचारे गौपुत्र गौरक्षक कोर्ट के चक्कर.... यही साबित करने को लगाते रहेंगे , की हम असली गौसेवक व् गौरक्षक हैं…… और इस तरह गौरक्षा आंदोलन अपने आप बंद हो जाएगा.... और
दोगले कसाई धर्मद्रोही सत्ता के दामाद गौहत्यारे, गो हत्या के लिए पूर्णतया निर्भय और स्वतंत्र हो जाएंगे.....

80% गौ रक्षकों को सार्वजनिक मंच से गुण्ड़ा बोलकर मोदी जी ने मांस माफिया को सुरक्षा कवच दे दिया, अब मांस माफिया खुलेआम गौ तस्करी करेंगे, और गौ भक्त कुछ नहीं कर पायेगे, क्योंकि मोदी जी पुलिस व राज्य सरकारो को पहले ही बोल चुके है कि गौ रक्षक गुण्डे होते है।

लीजिये मोदी जी के बयान का गौ रक्षको को तोहफा ;-
जब से मोदी जी में गौ रक्षको के खिलाफ बयान दिया है मेरे कई साथी हमें समझा रहें थे की आप परेशान क्यों हो रहे हो मोदी जी ने फर्जी गौरक्षकों के खिलाफ बोला है। तो जान लो मोदी जी के बयान के आधार पर पंजाब सरकार से सबसे पहले कार्यवाही करते हुए गौ रक्षा दल के अध्यक्ष और पुरे देश में गौ सेवको के आदर्श और प्रेरणा श्रोत श्री सतीश शर्मा जी पर मुकदमा दर्ज हो गया है।
अब बताओ क्या सतीश शर्मा जी फर्जी गौरक्षक है ?

सनातनी वीरों गौरक्षको समझो नरेन्द्र मोदी की इस धर्मद्रोही चाल को , और सावधान हो जाओ...

No comments:

Post a Comment