प्रश्न - ईश्वर ने ये सृष्टि क्यों बनाई
उत्तर - ईश्वर पूर्ण सच्चिदानंद स्वरूप है
और जीव सत चित है किंतु आनंद नही है ..
सो ईश्वर हमसे श्रेष्ठ है और श्रेष्ठ पुरुषों का कार्य है अपने छोटों को उन्नति का अवसर देना
जैसे किसी विषय का आचार्य अपने विद्यार्थियों को उस विषय में पारंगत होने का अवसर देता है ठीक यही कार्य ईश्वर भी करता है
वो सत्व रज तम इन तीनो गुणों से ऊपर है इसलिए वह जीव को इन गुणों के फेर में डालकर ये देखता है कि जीव इनसे ऊपर उठ पाता है या नही .. यदि वह ऐसा कर लेता है तो उसे वो पद प्राप्त होता है जिसे मुक्ति कहते है...
इस प्रकार ईश्वर ये सृष्टि रचकर जीव को उसकी उन्नति का अवसर देता है ..
No comments:
Post a Comment