Sunday, August 7, 2016

एक सच जो हम कभी नहीं कहते-?????

👉🏻हम बात तो करते हैं *भारत को फिर से विश्व गुरु बनाने की लेकिन कभी स्वदेशी नहीं अपनाते।*

👉🏻हम बात तो करते हैं *गौ माता है हमारी उसे बचाने की लेकिन कभी पंचगव्य प्रयोग नहीं करते।*

👉🏻हम बात तो करते हैं *गौ हत्या रोकने की लेकिन कभी किसी अनाथ टूटी फूटी गौशाला में एक रुपए दान नही देते।*

👉🏻हम बात तो करते हैं *Love My India, India is great की लेकिन भारत कहने में शर्म आती है।*

👉🏻हम बात तो करते है *भारतीय संस्कृति बचाने की लेकिन कभी संस्कृत पढ़ते ही नहीं।*

👉🏻हम बात तो करते हैं *शिवाजी, महाराणा प्रताप, गोकुल, भगत सिंह बनने की लेकिन कभी उनके पद्चिन्हो पर चलते ही नहीं।*

👉🏻हम दावा तो करते हैं *आर्य होने का लेकिन आर्य का मतलब बता नहीं पाते।*

👉🏻हम बात करते हैं *पेड़ लगाने की लेकिन कभी लगा नहीं पाते।*

👉🏻हम बात तो करते हैं *अखंड भारत बनाने की लेकिन कभी आगे नहीं आते।*

👉🏻हम बात तो करते हैं *मुसलमानों की गद्दारी की लेकिन कभी अपनों को गद्दार नहीं कहते।*

👉🏻हम बात तो करते हैं *राम मंदिर राम राज्य लाने की लेकिन हमें ये नहीं पता की अयोध्या उत्तर प्रदेश में किधर है।*

👉🏻हम बात तो करते हैं *अयोध्या की लेकिन कभी मथुरा काशी सोमनाथ सहित तीन लाख टुटे हिन्दू मन्दिरों की नहीं सोचते।*

👉🏻हम बात तो करते हैं *लाहोर छीनने की लेकिन कभी कश्मीर केरल कैराना की तरफ नही सोचते।*

👉🏻हम बात तो करते हैं *सत्ताधीषों के अच्छे कामो की लेकिन कभी FDI (गुलामी की और ले जाना) का विरोध नहीं करते।*

👉🏻हम बात तो करते हैं *ताजमहल को वापस हिन्दू मन्दिर बनाने की लेकिन अपने शहर का मंदिर नही बचा पाते।*

👉🏻हम बात तो करते हैं *हथियार घरो में रखने की लेकिन अपने घर हथियार घर वालो के डर से लेकर नहीं आते।*

👉🏻हम बात तो करते हैं *सभी का साथ देने की लेकिन समय पड़ने पर अपनो के भी काम नहीं आते।*

👉🏻हम बात तो करते हैं *हर हर हिन्दू को एक करने की लेकिन अपने घर की लड़ाई खत्म कर नहीं पाते।*

👉🏻हम बात तो करते हैं *अयोध्या में गोली चलवाने वाले की लेकिन कभी ये नही सोचता गोली चलाने वाली पुलिस कौन थी हिन्दू थी या मुसलमान*

👉🏻हम दुसरो में कमी तो ढूंढते हें *लेकिन कभी अपने और अपनों के अंदर कमी नही देखते*
  
*अगर भारत को अखंड भारत बनाना है हिन्दू राष्ट्र बनाना है गौ रक्षा करनी है तो आपको स्वयं को क्रान्तिपथ पर समर्पित करना ही होगा*

-विश्वजीत सिंह अनन्त
राष्ट्रीय अध्यक्ष
भारत स्वाभिमान दल

No comments:

Post a Comment