शहीद एक उर्दू का शब्द है। जो की अरबी शब्द फिदाइन का उर्दू अनुवाद है। फिदाइन या शहीद शब्द का सबसे पहली बार जिक्र कुरान में हुआ। इस में बताया गया है जो अल्लाह की राह में अल्लाह के लिए अपनी जान कुर्बान कर देते है जो अल्लाह के लिये फ़िदा हो जाते है उनको फिदाइन या शहीद कहा जाता है ।
अब हमें देखो। हम लोग उन लोगो को भी शहीद बोलते है जो इन इस्लामिक आतंकवादियो से लड़ते हुए अपना जीवन बलिदान कर अमरत्व को प्राप्त हुए।
क्या उनको शहीद बोलना सही है ??
उन वीर आत्म बलिदानियों के लिए शहीद शब्द गाली के समान है।
उनकी आत्मा क्या सोचती होगी की हम जीते जी मुसलमान न बने। बल्कि अपने धर्म के लिए बलिवेदी पर न्योछावर हो गए और हमारे बच्चो ने हमें मरने के बाद शहीद बोलकर मुसलमान बना दिया।
धन्य हो आप सब को जो बिना कुछ जाने अपने वीर बहादुर पूर्वजो को शहीद बोलकर गालिया देते हो
राष्ट्र पर मरने वालो को बलिदानी कहते है, इसके लिए संस्कृत में सटीक शब्द है "हुतात्मा" अपने को राष्ट्र पर आहुत कर देने वाली महान आत्मा।
-विश्वजीत सिंह अनंत
राष्ट्रीय अध्यक्ष
भारत स्वाभिमान दल
आओं भारत स्वाभिमान दल के सदस्य बनकर देश के अमर बलिदानियों के सपनों के भारत का पुनर्निर्माण करें ।
सम्पर्क करें
बालू सिंह राजपुरोहित 9982871008
धर्म सिंह 8535004500
कृष्ण कुमार सिंह 7830905992
चौधरी रमन श्योराण 7409947594
श्रीमती शशी शर्मा 8979808902
श्रीमती मुनेश देवी 9045761395
श्रीमती माया देवी 09897897997
धीरज वत्स 9057923157
बालकिशन "किशना जी" 9111893273
गौरव कुमार मिश्रा 8755762499
प्रमोद कुमार यादव 9917648983
ऑनलाइन सदस्यता के लिए दल की वेबसाइट लॉग इन करें
http://www.bharatswabhimandal.org/member.php
No comments:
Post a Comment